जयपुर राजघराने की राजकुमारी दीया ने 21 साल बाद मांगा तलाक, ‘लव मैरिज’ के वक्त हुआ था बवाल

0
734
जयपुर राजघराने की राजकुमारी दीया ने 21 साल बाद मांगा तलाक

जयपुर राजघराने की राजकुमारी दीया ने 21 साल बाद मांगा तलाक, ‘लव मैरिज’ के वक्त हुआ था बवाल

जयपुर। 21 साल पहले प्रेम विवाह करनेवाली जयपुर राजपरिवार की दीया कुमारी (Diya kumari) ने अपने नरेंद्र सिंह से तलाक लेने का फैसला किया है. राजकुमारी दीया कुमारी (Diya kumari) और उनके पति नरेंद्र सिंह की तरफ से इस संबंध में एक संयुक्त बयान जारी किया गया. इसमें कहा गया है कि ‘हमारे लिए यह एक बहुत निजी मामला है, इसलिए इस बारे में सिवाय इसके कि हम लोगों ने आपसी रजामंदी से अलग होने का फैसला लिया है, और कुछ बताना नहीं चाहते हैं’.

बीजेपी की पूर्व विधायक हैं दीया

जयपुर राजघराने की राजकुमारी दीया ने 21 साल बाद मांगा तलाक

ये भी पढ़ें:

दीया कुमारी (Diya kumari) ने फैमिली कोर्ट में तलाक की अर्जी लगाई है. दीया कुमारी ने गांधीनगर के महानगर फैमिली कोर्ट नंबर एक में प्रार्थना पत्र दायर किया है. इसमें उन्होंने अपने पति नरेंद्र सिंह से तलाक लेने की इच्छा जताई है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक दीया कुमारी की तरफ से पिछले दिनों ही ये प्रार्थना पत्र दायर किया गया था. बीजेपी की पूर्व विधायक दीया कुमारी (Diya kumari) के अपने पति के नरेंद्र सिंह के साथ पिछले काफी दिनों से अच्छे रिश्ते नहीं चल रहे थे. दीया कुमारी (Diya kumari) और उनके पति 5 साल से अलग रह रहे थे. इसके बाद इन दोनों ने फिर से साथ रहना शुरू किया था. लेकिन पिछले कुछ दिनों से फिर से वे दोनों अलग हो गए थे.

सगोत्र शादी पर हुआ था बवाल

जयपुर राजघराने की राजकुमारी दीया ने 21 साल बाद मांगा तलाक

ये भी पढ़ें:

जयपुर के पूर्व राजा महाराज सवाई भवानी सिंह और राजमाता पद्मिनी देवी की बेटी हैं दीया कुमारी (Diya kumari). उनकी शादी शिवाड़ के कोटड़ा ठिकाने के कुंवर नरेंद्र सिंह राजावत से हुई थी. उस वक्त 1997 में सगोत्र विवाह को लेकर राजस्थान में बड़ा बवाल मचा था. राजपूत सभा ने इस विवाह का विरोध किया था. लेकिन पूर्व राजपरिवार के सदस्य भवानी सिंह और दीया कुमारी (Diya kumari) की मां पद्मिनी देवी अपनी बेटी के पक्ष में खड़े रहे और उन्होंने शादी करवाई.

दीया को 2 बेटे और 1 बेटी

जयपुर राजघराने की राजकुमारी दीया ने 21 साल बाद मांगा तलाक

दीया कुमारी (Diya kumari) और उनके पति को दो बेटे और एक बेटी है. बड़े बेटे पद्मनाभ सिंह को महाराज भवानी सिंह ने गोद लेकर जयपुर राजघराने का उत्तराधिकारी घोषित किया है. जबकि दूसरे बेटे लक्ष्यराज सिंह हिमाचल प्रदेश के सिरमौर राजघराने ने गोद लिए हुए है. दीया कुमारी (Diya kumari) 2013 में राजनीति में उतरी थीं और सवाई माधोपुर से बीजेपी के टिकट विधायक बनी थीं. दीया कुमारी (Diya kumari) इस बार चुनाव नहीं लड़ीं. इसके लिए उन्होंने व्यक्तिगत कारणों का हवाला दिया था. माना जा रहा है कि निजी वजहों में उनका पारिवारिक कलह भी शामिल है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.