Miss World 2018 वनेसा को जानिए, जो आदिवासी बच्चों को पढ़ाती हैं

0
407
Miss World 2018 वनेसा को जानिए, जो आदिवासी बच्चों को पढ़ाती हैं

Miss World 2018 वनेसा को जानिए, जो आदिवासी बच्चों को पढ़ाती हैं

दिल्ली। मेक्सिको की वनेसा पॉन्स डि लियोन इस साल की दुनिया की सबसे खूबसूरत महिला चुना गया है. मिस वर्ल्ड (Miss World) के इतिहास में पहली बार किसी मैक्सिकन महिला को मिस वर्ल्ड (Miss World) चुना गया है. चीन के सान्या शहर में मिस वर्ल्ड (Miss World) 2018 प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था. इस दौरान वनेसा को पिछले साल की मिस वर्ल्ड (Miss World) मानुषी छिल्लर ने मिस वर्ल्ड 2018 का ताज पहनाया.

समाजिक काम में आगे वनेसा

Miss World 2018 वनेसा को जानिए, जो आदिवासी बच्चों को पढ़ाती हैं

7 मार्च 1992 को जन्मी और ताजातरीन मिस वर्ल्ड (Miss World) बनीं वनेसा 26 साल की हैं. वनेसा फुल टाइम मॉडल हैं और समाजिक कामों में भी आगे रहती हैं. वे नेनेमी नाम के स्कूल को मदद करती हैं. ये स्कूल जनजातिये बच्चों को शिक्षित करने का काम करता है. लड़कियों के लिए खुले रिहैब सेंटर में वनेसा बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की सदस्य हैं. वे लाइसेंसी स्कूबा डाइवर भी हैं. वनेसा को वॉलीबॉल खेलना और पेंटिंग करना पसंद हैं. उन्होंने ह्यूमन राइट्स में डिप्लोमा किया है. वे माइग्रेंट्स एन एल कैमिनो नाम के संगठन में वॉलेंटियर हैं.

इंटरनेशनल कॉमर्स में डिग्री

Miss World 2018 वनेसा को जानिए, जो आदिवासी बच्चों को पढ़ाती हैं

वनेसा को 5 मई 2018 को मिस मैक्सिको चुना गया था. इस दौरान उन्होंने 32 प्रतियोगियों को पीछे छोड़ते हुए ये खिताब हासिल किया था. वेनेसा ने यूनिवर्सिटी ऑफ गुवानाजु आटो से इंटरनेशनल कॉमर्स में डिग्री ली है. मिस वर्ल्ड 2018 (Miss World) में टॉप 30 में दिन देशों की ब्यूटी क्वीन्स ने जगह बनाई उसमें भारत, चिली, फ्रांस, बांग्लादेश, जापान, मलेशिया, मॉरिशस, मेक्सिको, नेपाल, न्यूजलैंड, थाइलैंड, युगांडा, बेनेजुएला और वियतनाम शामिल है.

तमिनाडु की अनुकृति वास

Miss World 2018 वनेसा को जानिए, जो आदिवासी बच्चों को पढ़ाती हैं

मिस वर्ल्ड 2018 (Miss World) में भारत का प्रतिनिधित्व अनुकृति वास ने किया. वे तमिलनाडु की रहने वाली हैं. उन्होंने ये खिलाब 29 कंटेस्टेंट को हराकर जीता था. अनुकृति फिलहाल कॉलेज स्टूडेंट हैं. अनुकृति अच्छी डांसर के साथ-साथ राज्य स्तर की एथलीट भी हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अनुकृति की मां का सपना अनुकृति को फ्रेंस कोर्स करा कर एक ट्रांसलेटर बनाने का था.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.