MeToo में सस्पेंड हुए IT कंपनी के AVP ने की खुदकुशी, लिखा- पत्नी के सम्मान के लिए किया

1
151
MeToo में सस्पेंड हुए IT कंपनी के AVP ने की खुदकुशी, पत्नी के सम्मान के लिए किया

दिल्ली। बॉलीवुड से शुरू MeToo कैंपेन के चपेट में कॉरपोरेट और पॉलिटिक्स भी था। MeToo के आरोप में सस्पेंड हुए आईटी कंपनी जेनपैक्ट के असिस्टेंट वाइस प्रेसिडेंट स्वरूप राज ने नोएडा में खुदकुशी कर ली। स्वरूप पर दो महिला सहकर्मियों ने उत्पीड़न के आरोप लगाए थे। उसके बाद कंपनी द्वारा जांच पूरी होने तक उन्हें निलंबित कर दिया गया था।

‘मुझ पर लगे आरोप झूठे’

स्वरूप ने सुसासइड नोट में लिखा है कि मुझ पर लगे आरोप झूठे (MeToo) हैं। कंपनी प्रबंधन ने मेरा साथ नहीं दिया। निर्दोष साबित हुआ तो भी लोग शक की निगाह से देखेंगे। मैं इसे सहन नहीं कर पाऊंगा। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार स्वरूप ने 2007 में प्रोसेस डेवलपर के पद पर जेनपैक्ट में नौकरी की शुरुआत की थी। इस साल सितंबर में ही वो असिस्टेंट वाइस प्रेसिडेंट बने थे।

MeToo का आरोप लगा था

खबरों के अनुसार स्वरूप राज फिलहाल नोएडा के सेक्टर-137 में पैरामाउंट फ्लोर विले सोसाइटी में रह रहे थे। दो साल पहले ही उनकी शादी हुई थी। स्वरूप की पत्नी भी निजी कंपनी में नौकरी करती हैं। बताया जा रहा है कि वो भी इसी कंपनी में थी। मंगलवार रात साढ़े ग्यारह बजे जब वो घर पहुंची तो पति को पंखे से लटका पाया। कंपनी के ही दो महिला कर्मचारियों ने उन पर MeToo का आरोप लगाया था.

सुसाइड नोट भी बरामद

MeToo में सस्पेंड हुए IT कंपनी के AVP ने की खुदकुशी, पत्नी के सम्मान के लिए किया

स्वरूप ने सुसाइड नोट में लिखा है कि मैं निर्दोष साबित हो जाऊंगा उसके बाद भी लोग मुझे शक की निगाह से देखेंगे। इस तरह से मैं दोबारा कंपनी कैसे जाऊंगा। स्वरूप राज एर्नाकुलम केरल के रहने वाले थे। उन्होंने सुसाइड नोट में यह भी लिखा कि आरोपों (MeToo) के कारण पत्नी की समाज में इज्जत कम होगी। वह यह सब बर्दाश्त नहीं कर सकेंगे। निलंबन के बाद कंपनी की तरफ से दिया गया लैपटॉप भी उनसे वापस ले लिया गया था। कंपनी की तरफ से कहा गया था कि वे किसी तरह के ऑफिसियल कार्य में हिस्सा नहीं लेंगे। जिस कारण से स्वरूप मानसिक रूप से परेशान थे।

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.