रांची। चारा घोटाले में सजायाफ्ता लालू प्रसाद यादव की सेहत बहुत खराब है. अब वो बेड से उठ-बैठ भी नहीं पा रहे हैं. वो पिछले कुछ दिनों से रांची के रिम्स अस्पताल में भर्ती हैं. वहां उन्हें पेइंग वार्ड में रखा गया है.
लालू प्रसाद यादव की सेहत खराब
लालू प्रसाद यादव की डॉक्टर लगातार उनकी निगरानी कर रहे हैं. मगर तबीयत में कोई खास सुधार नहीं है. कभी राजनीति के केंद्र रहे लालू प्रसाद चारा घोटाले में सजा काट रहे हैं. नियमों के मुताबिक हर शनिवार को उनसे तीन व्यक्ति मिल सकता है. आरजेडी विधायक रेखा देवी ने रांची में लालू प्रसाद से मिलने के बाद कहा कि उनकी तबीयत ठीक नहीं है, उनकी सेहत बहुत खराब है. वह ना ही खड़े हो पा रहे हैं और ना ही बैठ पाते हैं.
Lalu Ji’s health has deteriorated, he can neither sit nor stand. His blood sugar level has also increased. We demand that he should be taken to a place where he can get better treatment: Rekha Devi, RJD MLA after meeting RJD chief Lalu Prasad Yadav in Ranchi’s RIMS. pic.twitter.com/bq1O1q70bV
— ANI (@ANI) November 17, 2018
ब्लड शुगर लेवल भी बढ़ गया
आरजेडी विधायक रेखा देवी ने मांग की है कि लालू प्रसाद को कहीं और शिफ्ट किया जाए. जहां उनका इलाज ठीक ढंग से हो सके. आरजेडी विधायक ने बताया कि उनकी सेहद को आरजेडी समर्थक काफी चिंतित हैं. रिम्स से निकलने के बाद उन्होंने बताया कि लालू की सेहत बेहद खराब हुई है. वह ना ही ठीक से खड़े हो पा रहे हैं और ना ही बैठ पाते हैं. उनका ब्लड शुगर लेवल भी बढ़ गया है. रेखा देवी ने मांग की है कि लालू प्रसाद को दूसरे अस्पताल में भेजा जाए.
चारा घोटाले के मामलों में दोषी
लालू प्रसाद यादव दिसंबर 2017 में चारा घोटाले के एक मामले में दोषी ठहराए जाने के बाद से रांची की बिरसा मुंडा सेंट्रल जेल में बंद हैं. उन्हें इसी साल जनवरी और मार्च में दो और मामलों में दोषी ठहराया गया और 14 साल की सजा सुनाई गई थी. लालू को इससे पहले 2013 में चारा घोटाले के एक मामले में दोषी पाया गया था और पांच साल की सजा सुनाई गई थी.