दिव्यांग बोला- अखिलेश को दूंगा वोट, भाजपा नेता ने मुंह में घुसेड़ा डंडा
दिल्ली। सोशल मीडिया पर आए दिन नेताओं की करतूत वायरल होती है। इस बार उत्तर प्रदेश के संभल जिले का एक वीडियो वायरल है। जिसमें भारतीय जनता पार्टी यानी भाजपा के एक नेता (BJP Leader) के सामने अखिलेश यादव को वोट देने की बाद बोलना दिव्यांग को महंगा पड़ गया। दिव्यांग ने जब बोला कि मैं अखिलेश को वोट दूंगा तो बीजेपी नेता (BJP Leader) ने उसके मुंह में डंडा घुसेड़ने की कोशिश की।
मुंह में डंडा घुसाने की कोशिश
अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार डंडा ठूंसने वाला मोहम्मद मियां, भाजपा का स्थानीय नेता (BJP Leader) बताया जा रहा है जिसकी रंगबाजी सामने आते ही हंगामा मच गया है। वीडियो जो वायरल है, उसमें साफ दिख रहा है कि ये शख्स एक दिव्यांग के मुंह में डंडा घुसाने की कोशिश कर रहा है क्योंकि यह दिव्यांग बार-बार अखिलेश यादव जिंदाबाद के नारे लगा रहा था। साथ ही वह कह रहा है कि अखिलेश को वोट दूंगा।
Sudesh Kumar, CO Sambhal on video of a BJP leader Mohd Miya
assaulting a specially abled man for supporting Akhilesh Yadav,
going viral: The case was registered last night, we have sent our
teams to arrest the culprit. pic.twitter.com/rUU3NPYTWj
— ANI UP (@ANINewsUP) December 26, 2018
एसडीएम ऑफिस के बाहर की घटना
खबरों के मुताबिक में घटित घटना संभल के एसडीएम दफ्तर के बाहर घटी है जहां मोहम्मद मियां (BJP Leader) कई बार उसके मुंह में डंडा डालने की कोशिश कर रहा है। दिव्यांग बार-बार अखिलेश जिंदाबाद बोल रहा है। वहीं, वीडियो वायरल होने के बाद आरोपी नेता (BJP Leader) ने मीडिया से बात करते हुए कहा है कि दिव्यांग मोदी और योगी को अपशब्द कह रहा था, दिव्यांग को पुलिस थाने भी ले गई।
BJP’s Mohd Miya on video of him assaulting a specially abled
man: He was abusing Modi ji & Yogi ji, I tried to first explain things,
he was drunk, it was a conspiracy to malign BJP, I was just trying to
make him leave the place. I didn’t shove stick in his mouth. pic.twitter.com/9WbJaDdmLR
— ANI UP (@ANINewsUP) December 26, 2018
वायरल वीडियो पर राजनीति तेज
इसे लेकर अब प्रदेश में राजनीति भी तेज हो गई है। समाजवादी पार्टी ने वीडियो के जरिए भाजपा (BJP Leader) पर वार किया है। सपा ने कहा है कि अगर जल्द ही इस बीजेपी नेता मोहम्मद मियां (BJP Leader) की गिरफ्तारी नहीं हुई तो वह सड़कों पर आंदोलन करेंगे। पार्टी की ओर से कहा गया है कि वायरल वीडियो बेहद ही आपत्तिजनक है, इसमें साफ तौर पर एक दिव्यांग के साथ ज्यादती दिखाई दे रही है।