वित्त मंत्री ने खोली प्रलोभन की पोटली, पांचलखिया पंच है चुनावी

1
162
budget 2019

दिल्ली:मोदी सरकार ने अंतरिम बजट (budget 2019) के जरिए धुआंधार बजटबाजी की। वित्त मंत्री पीयूष गोयल ने इसे चुनावी बनाते हुए प्रलोभन पिटारा खोल डाला। पीयूष का पांचलखिया पंच सरकार की 2019 उम्मीदों का पिटारा भी खोल चुका है।

अंतरिम बजट (budget 2019) को किसानों और मिडिल क्लास के लिए बंपर फायदे का सौदा बनाते हुए मोदी सरकार ने अपने ट्रंप का इक्का चल दिया है। ये राहुल गांधी के न्यूनतम आय की घोषणा का जवाब भी है और मिशन 2019 की राह आसान बनाने का अहम जरिया भी।

आइये जानते हैं क्या कुछ खास रहा इस बार के बजट (budget 2019) में –

टैक्स और मकान में राहत

सालाना 2.4 लाख तक हाउस रेंट पर टैक्स नहीं

सस्ते घर पर इनकम टैक्स छूट एक साल तक बढ़ाई गई

1 घर बेचकर दो घर लेने पर कैपिटन गेन्स टैक्स नहीं

40 हजार तक की ब्याज आय पर TDS नहीं

दूसरे घर में खुद रहने पर उसमें भी टैक्स में छूट

तमाम छूट मिलाकर 6.5 लाख तक की आय टैक्स फ्री

स्टैंडर्ड डिडक्शन 40 हजार से बढ़ाकर 50 हजार

5 लाख से ऊपर आय वालों को 13 हजार का फायदा

3 करोड़ लोग टैक्स के दायरे से बाहर

इनकम टैक्स छूट की सीमा में बड़ा बदलाव

टैक्स छूट की सीमा 2.5 लाख से बढ़ाकर 5 लाख

5 लाख तक की आय पर अब कोई टैक्स नहीं

10 सालों का सरकार का विजन

8 साल में 10 लाख करोड़ डॉलर की इकॉनोमी बनाने का लक्ष्य

अगले 5 साल में भारत 5 ट्रिलियन डॉलर इकॉनोमी

नोटबंदी की वजह से 1.30 लाख करोड़ टैक्स मिला

काला धन खत्म करने के लिए सरकार प्रतिबद्ध

मिडिल क्लास का टैक्स कम करना हमारी प्राथमिकता

इंडिया इंक को भी फायदा

3 लाख से ज्यादा शेल कंपनियों पर कार्रवाई हुई

5 करोड़ से कम टर्नओवर पर 3 महीनें में एक बार रिटर्न

घर खरीदने पर GST घटाने का फैसला विचाराधीन

डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन 12 लाख करोड़

GST के फायदे

गरीबों के जरूरत की वस्तुओं पर सिर्फ 5% GST

GST से ग्राहकों को 80 हजार करोड़ का फायदा

99.94% रिटर्न बिना स्क्रूटनी पास

GST ने टैक्स का दायरा बढ़ाया

IT एसेसमेंट और टैक्स स्क्रूटनी भी अब ऑनलाइन

आयकर विभाग हुआ ऑनलाइन
अब 24 घंटे में आयकर रिटर्न की सुविधा

ईमानदार कर दाताओं को धन्यवाद

टैक्स कलेक्शन का पैसा गरीबों के विकास में
टैक्स देनेवालों की तादाद 80% बढ़ी

12 लाख करोड़ का टैक्स कलेक्शन हुआ

देश में डिजिटल आई क्रांति

अगले 5 साल में 1 लाख डिजिटल विलेज बनेगा

5 सालों में मोबाइल डेटा का इस्तेमाल 50 गुणा

रेलवे के लिए 64 हजार 587 करोड़ आवंटित

5 सालों में सौर उर्जा में 10 गुणा इजाफा

रेलवे की रफ्तार तेज

वंदे मातरम् सेमी हाईस्पीड ट्रेन भारत में बनी

सभी मानवरहित क्रॉसिंग खत्म की गई

रेलवे का घाटा कम करने का काम किया

भारतीय रेल के लिए सबसे सुरक्षित साल रहा

दुनिया में सबसे तेज हाईवे बनानेवाला देश भारत

रक्षा बजट में इजाफा

रक्षा बजट के लिए 3 लाख करोड़ का प्रावधान

सैनिकों को दिया जानेवाला भत्ता अब 7 हजार

हाई रिस्क वाले सैनिकों के भत्ते बढ़ाए गए
जवानों को OROP का वादा पूरा किया

OROP के लिए 35 हजार करोड़ का प्रावधान

स्टार्टअप ने पकड़ा पिकअप

59 मिनट में एक करोड़ कर्ज देने की योजना

स्टार्टअप में भारत दूनिया का दूसरा सबसे बड़ा हब

कौशल विकास योजनाओं में 1 करोड़ युवाओं को लाभ

वेतन आयोग की सिफारिशें जल्द लागू होंगी

महिलाओं को फायदा

70% मुद्रा लोन महिलाओं को मिले

2 करोड़ और मुफ्त गैस कनेक्शन देंगे

उज्ज्वला योजना में 6 करोड़ मुफ्त गैस बांटे

गर्भवती महिलाओं को 26 हफ्ते की मैटरनिटी लीव

मजदूरों-कामगारों पर भी नज़र

श्रमयोगी मानधन योजना में 15 हजार कमाने वाले शामिल

श्रमयोगी मानधन योजना का ऐलान

10 करोड़ मजदूरों को योजना का फायदा मिलेगा

मजदूरों को 7 हजार रुपए बोनस के तौर पर

घरेलू कामगारों के लिए भी पेंशन योजना

न्यू पेंशन स्कीम पर सरकार की भागीदारी 14%

मजदूरों की अचानक मौत पर 6 लाख

ग्रैच्यूटी की भुगतान सीमा 20 लाख हुई

25 हजार तक की कमाई वालों को ESI कवर

21 हजार तक की सैलरी पर बोनस का प्रावधान

किसानों पर मोदी का मास्टरस्ट्रोक

राष्ट्रीय कामधेनु आयोग का गठन होगा

पशुपालन के लिए किसानों को 2% ब्याज छूट

2-2 हजार की तीन किश्तों में किसानों को पैसा

नई किसान योजना पर 75 हजार करोड़ का खर्च

किसानों के लिए सरकार का बड़ा एलान

1 दिसंबर 2018 से योजना लागू होगी

कुल 12 करोड़ किसानों को मिलेगा फायदा

छोटे किसानों को हर साल 6 हजार खाते में

2 हेक्टेयर तक की जमीन वाले किसानों को डायरेक्ट बेनिफिट

22वां एम्स हरियाणा में बनाएंगे

किसानों को लागत से 50% ज्यादा MSP

प्रधानमंत्री का आयुष्मान भव:

प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र में सस्ती दवाइयां

अब तक 10 लाख लोगों का हुआ इलाज

50 करोड़ लोगों के लिए आयुष्मान योजना लागू

दुनिया की सबसे बड़ी स्वास्थ्य योजना लागू

स्वच्छता पर बदली सोच

लगभग हर घर को बिजली मुहैया कराई

गरीबों के लिए 1 करोड़ 53 लाख घर बनाए

गांवों में 98% स्वच्छता अभियान पूरा

हर गांवों में सड़क बनवाई

जरूरत पड़ी तो मनरेगा को और रकम

गांवों में शहर जैसी सुविधाएं मुहैया कराने की कोशिश

गरीब नहीं गरीबी हटाई

गरीबों को अनाज के लिए 1 लाख 17 हजार करोड़

मनरेगा के लिए 7 हजार करोड़ दिए

गरीबों के लिए 10% आरक्षण दिया

बैंकिंग व्यवस्था में सुधार हुआ
भारत में विदेशी निवेश बढ़ा- FM

देश के संसाधनों पर गरीबों का हक

कर्ज न चुकानेवाले पैसे दे रहे या भाग रहे

मोदी के नेतृत्व में भ्रष्टाचार मुक्त सरकार

RERA की वजह से रियल स्टेट सेक्टर में पारदर्शिता

read more: EVM Hacking: चुनाव आयोग ने अमेरिकी हैकर के दावे को किया…

2022 तक न्यू इंडिया का लक्ष्य

करंट अकाउंट घाटा 2.4% रहेगा

वित्तीय घाटा GDP का 3.4% रहने का अनुमान

भारत सबसे तेज गति से बढ़ने वाली अर्थव्यवस्था

राजकोषीय घाटे पर सरकार ने लगाई लगाम

मोदी सरकार ने देश की छवि सुधारी

मोदी सरकार ने महंगाई की कमर तोड़ी

किसानों की आय दोगुनी करनी चाहते हैं

रिफॉर्म के बाद सबसे ज्यादा GDP ग्रोथ

पीएम मोदी के नेतृत्व में स्थिर सरकार

पीएम मोदी ने देश का आत्मविश्वास बढ़ाया

5 साल में देश भर में मोदी सरकार की धूम

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.