मुंबई। बॉलीवुड में इन दिनों शादियों का मौसम है। दीपिका पादुकोण दुल्हन बन गईं हैं अब बारी प्रियंका चोपड़ा की है। इस बीच बॉलीवुड की बेबो यानी करीना कपूर भी दुल्हन की लुक में नजर आईं है। करीना कपूर दुल्हन वाले आउटफिट में सोशल मीडिया पर तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है। लेकिन वो सचमुच में दुल्हन नहीं बनी है। बल्कि एक ब्राइड फोटोशूट में उन्होंने ऐसा गेटअप लिया है।
वेस्टर्न आउटफिट में गॉर्जियस
वैसे तो करीना कपूर में वेस्टर्न आउटफिट में काफी सुंदर दिखती हैं। मगर एथनिक लुक में भी वह कम नहीं लगती हैं। करीना ने यह फोटोशूट एक एड के लिए करवाया है। मरून और गोल्डन लहंगे में करीना बेहद गॉर्जियस नजर आ रही हैं। लाल शादी के जोड़े में करीना अलग-अलग पोज देती हुई नजर आ रही हैं।
करीना का परफेक्ट ब्राइड का लुक
दुल्हन के वाले गेटअप के लहंगे के साथ करीना खूबसूरत ज्वैलरी भी पहनी है। इसके अलावा उनका मेकअप जो कि सेलिब्रिटी स्टाइलिस्ट लक्ष्मी लेहर के द्वारा किया गया है वो भी उनके लुक में चार चांद लगा रहा है। फोटोशूट के दौरान करीना कपूर के साथ एक्टर गुरमीत चौधरी भी खूब पोज देते हुए नजर आए। मतलब इस फोटो में टीवी के राम के साथ करीना देसी अवतार में धमाल मचाएंगी। मेकअप की बात करें तो बेहद प्यारी लाल रंग की बिंदी, काजल और लाइनर वाली खूहबसूरत आंखें और लाइट पिंक कलर की लिपस्टिक लगाई हुई हैं. ये सब करीना के लुक को एक परफेक्ट ब्राइड का लुक दे रही थी.
ऑफ शोल्डर ब्लाउज में सेक्सी
करीना अपने लुक को लेकर काफी संजीदा रहती है। हाल ही में उन्होंने लक्स गोल्डन रोज अवॉर्ड 2018 में जलवा दिखाया था। इस फंक्शन में करीना ने पिंक गाउन पहना था। करीना ने अपने से बड़े सैफ अली खान से शादी की है। दोनों के एक बेटा तैमूर है। जो आए दिन अपनी अदाओं की वजह से छाए रहता है। इससे पहले भी फिल्म वीरे दी वेडिंग के दौरान करीना का ब्राइडल लुक काफी वायरल हुआ था. करीना के इस ऑफ शोल्डर ब्लाउज वाले क्रीम कलर के लहंगे की खासियत यह थी कि इससे फैशन डिजाइनर जोड़ी अबू जानी-दीप खोसला ने 25 साल पहले बनाया था.
[…] ये भी पढ़ें–फिर दुल्हन बनीं करीना कपूर! वायरल हुईं… […]